पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए पलामू सिविल सर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस और जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिला समाज कल्याण में इस मद में विभाग से कोई आवंटन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस कारण सिविल सर्जन से जीवन रक्षक दवा और ओआरएस का पैकेट की मांग की गई है, ताकि इस गर्मी में बच्चों को राहत मिल सके। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि गर्मी से बचाव मद में कोई आवंटन नहीं रहने के कारण सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जिले में संचालित 2625 आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 पैकेट ओआरएस और जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है, ताकि इस गर्मी में आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चे, गर्भ...