सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- सुलतानपुर। जिले में कुपोषित,अतिकुपोषित के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों में अधिकांश बच्चे बौनापन का शिकार हो रहे है। 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों का वजन व नाप करने पर 6458 बच्चों में बौनापन पाया गया। कुपोषण व बौनापन को कम करने के लिए गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन एलईडी के माध्यम से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 2511 है। इस पर पंजीकृत बच्चों की संख्या दो लाख 595 है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ वजन भी कराया जाता है। परीक्षण के दौरान मिलने वाले कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की सूची तैयार की जाती है। जिसके तहत मौजूदा समय ...