जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग के दायरे में लाया जा रहा है। इस योजना को सुविधाजनक बनाने के लिए खाद्य प्राधिकरण ने पंजीकरण के लिए खाद्य सेवाओं के अंतर्गत एक अलग प्रकार के व्यवसाय (केओबी) आंगनबाड़ी (आईसीडीएस) केंद्र शुरू किया गया है। खास बात यह है कि चूंकि आंगनबाड़ी केंद्र गर्भवती महिला और प्रत्येक स्तनपान कराने वाली मां को प्रसव के बाद 6 माह तक और 6 माह से 6 साल की आयु तक के प्रत्येक बच्चे को पूरक पोषण प्रदान करता है, ऐसे में इसे रजिस्ट्रेशन शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। खाद्य सुरक्षा नियामक प्राधिकरण के मुताबिक योजना के तहत आंगनबाड़ी (आईसीडीएस) केंद्रों के लिए पंजीकरण शुल्क माफ कर दिया जाएगा। यही नहीं, नए पंजीकरण के लिए आवेदन करते समय उन्हें पांच वर्ष के लिए पंजीकरण प...