सिमडेगा, अप्रैल 22 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को लीड्स संस्था के द्वारा लर्निंग कॉर्नर किट का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने हिंदी वर्णमाला, अल्फाबेट चार्ट, नंबर चार्ट, दरी, फ्लाइंग डीस, स्लेट, चॉक, बॉल, रेनबो जुंबो बीड्स, बिल्डिंग ब्लॉक्स, वेजिटेबल सेट, फ्रूट्स सेट, टेडी रिंग और बैग शामिल है। लीड्स संस्था के प्रखंड परियोजना समन्यवक आलोक कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को खेल के साथ - साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति बढ़ाने में मदद करना है। जिससे हर बच्चे के लिए एक अधिक सहज शैक्षिक अनुभव संभव हो सके। उन्होंने बताया कि लीड्स संस्था 24 आंगनबाड़ी को मॉडल बनाने के लिए काम कर रही है। वहीं बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने प्रखंड म...