बांका, मई 30 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र जाखा (बेली) में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुर्सी सहित अन्य उपकरण का वितरण मुखिया ब्रह्मदेव सिंह के द्वारा किया गया। ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के अनटाइड फंड के तहत यह उपकरण आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराया गया। इसके तहत कुर्सी, टेबल, टूल ,बॉक्स , हिमो जांच , थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर , आला एवं वजन मशीन का वितरण किया गया। समिति के सचिव आशा कुमारी ने बताया कि वीएचएसएनडी कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सभी गर्भवती माता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने हेतु टीकाकरण एवं जांच के सुदृढ़ीकरण करण के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सामानों का वितरण किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...