पूर्णिया, जुलाई 27 -- मीरगंज, एक संवाददाता। शनिवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका प्रेमलता प्रिया ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमानुकुल संचालन और सुधार का निर्देश दिया। साथ ही सभी केंद्रों की साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति , बच्चों का वजन, टीकाकरण सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। सेविकाओं को नियमित गृह भ्रमण करने और बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिया। साथ ही महीने भर केंद्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले चावल दाल की मात्रा की जानकारी ली। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ने बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर पोषण से...