धनबाद, मई 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन की तलाश करने का निर्देश डीसी माधवी मिश्रा ने दिया है। कांजी हाउस के लिए भी जमीन खोजने को कहा गया है। सोमवार को डीसी ऑफिस के सभागार में हुई बैठक में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, गोदाम, पैक्स, इंटर स्टेट बस टर्मिनल तथा अन्य सरकारी योजनाओं के लिए जमीन की तलाश करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। डीसी ने कहा कि जिले के विकास के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग अंचल में भूमि की आवश्यकता है। इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी शीघ्र जमीन की पहचान कर विभाग की मांग पूरी करें। जमीन नहीं मिलने के कारण जिले का विकास कार्य बाधित होता है। डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए पोषक क्षेत्र में ही जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इससे जहां किराये...