देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने जनपद के अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों की समीक्षा की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक केंद्रों की प्रगति खराब मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित बनकटा विकास खंड के पिपरा उत्तर पट्टी में तैनात पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में कुल 80 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन अपूर्ण हैं, जिनमें से 15 केन्द्रों की प्रगति असंतोषजनक है। इसके अतिरिक्त 85 भवन फिनिशिंग स्तर पर हैं, जिनमें केवल न्यूनतम कार्य शेष है। विकास खण्ड बनकटा के पिपरा उत्तर पट्टी के पंचायत सचिव बैठक में अनुपस्थित रहे और वहां का का...