धनबाद, दिसम्बर 12 -- कतरास। मालकेरा में शुक्रवार को टाटा स्टील फाउंडेशन ने 9 आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 प्रकार की शिक्षण व खेल सामग्री उपलब्ध कराई। इसका उद्देश्य बच्चों के प्री-स्कूल शिक्षा, रचनात्मकता और मनोरंजन को बढ़ावा देना है। वितरण का लाभ चैतुडीह, मलकेरा दास बस्ती, छाताबाद लालधौड़ा, करमधौड़ा, पासीटांड़, बैद्धनवाडीह, दुखितडीह, कपुरिया भट्ट बस्ती और शहरपुरा को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शत्रुध्न महतो ने फाउंडेशन की पहल की सराहना की। मौके पर बीडीओ लक्षण यादव, श्वेता मिश्रा, स्नेहा कश्यप, अलका रानी, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...