हरिद्वार, जून 10 -- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को निजी स्कूलों के बच्चों की तरह मंच और अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें। इसके लिए आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम का हरिद्वार में विस्तार किया जाएगा। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल हुए। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी तक जिले के 13 आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित किया गया है, जहां इसके अत्यंत सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बच्चों की गतिविधियों में भागीदारी और उपस्थिति दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अब इस कार्यक्रम को जि...