गुड़गांव, अप्रैल 6 -- गुरुग्राम। जिले के स्कूलों में शुरू की गई बाल वाटिका-3 में पांच साल तक के बच्चों का दाखिला शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग ने बाल वाटिका में दाखिले के लिए 103 आंगनबाड़ी केंद्रों से संपर्क किया है। वहां पढ़ रहे बच्चों का डाटा लिया जा रहा है। जिससे बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया जा सके। इसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत औपचारिक पूर्व प्राथमिक शिक्षा शुरू हो गई है। इसके तहत पांच साल तक की आयु के विद्यार्थियों के लिए बाल वाटिका-3 स्कूलों में चलाई जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुपालना में एक अप्रैल 2024 को पांच साल की आयु पूरा कर चुके विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों म...