मुंगेर, नवम्बर 28 -- असरगंज, निज संवाददाता। डीएम के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी उमेश शर्मा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने मकवा पंचायत के धुरिया, डाढ़ा एवं बदरखा गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां सामने आईं। डाढ़ा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 69 पर मात्र दो बच्चे उपस्थित पाए गए तथा भोजन भी नहीं बना था। पूछे जाने पर सेविका संगीता देवी ने बताया कि, केंद्र पर सहायिका उपलब्ध नहीं है। अंचल अधिकारी ने सजुआ पंचायत के केंद्र संख्या- 20, 26, 81, 22 एवं 65 का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि, मेनू के अनुसार भोजन तो उपलब्ध था, परंतु बच्चों की उपस्थिति निर्धारित संख्या से 50 प्रतिशत कम थी। कई बच्चे ड्रेस में भी नहीं थे। निरीक्षण की रिपो...