अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संजीव रंजन ने बुधवार को कलक्ट्रेट बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था में सुधार लाएं और लाभार्थियों को हर संभव मदद दें। आंगनाबड़ी केंद्रों के निर्माण में लापरवाही व धीमी गति को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि निर्माण केंद्र जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। डीपीओ केके राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायतों द्वारा 96 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने थे, जिनमें से 7 पूर्ण, 71 पर कार्य प्रगति पर और 25 पर कार्य आरंभ नहीं हो सका है। ब्लॉक अकराबाद, अतरौली, इगलास, खैर, जवां, गंगीरी, चंडौस, धनीपुर व टप्पल में निर्माण कार्य शेष हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रस्तावित 13 में से 12 पर कार्य जारी है, जिनमें से 6 पूर्ण हो चुके हैं। वित्तीय व...