गाजीपुर, सितम्बर 28 -- खानपुर। क्षेत्र के अनौनी, सौना, मौधा व शिवदासपुर सहित कई आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हालत में हैं। अनौनी केंद्र की इमारत पूरी तरह टूट चुकी है, दरवाजा गिर चुका है, जिससे बच्चों को केंद्र में नहीं बैठाया जाता। मौधा केंद्र पर बच्चे नदारद मिले, वहां न हैंडपंप है न बिजली की व्यवस्था। गर्मी में बच्चे केंद्र नहीं आ पाते। कई केंद्र प्राथमिक विद्यालयों के भवनों में संचालित हो रहे हैं, जबकि जिनके पास खुद की इमारतें हैं, वहां भी मरम्मत और रंग-रोगन सालों से नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों विपुल चौबे, एडवोकेट गोविंद सिंह यादव, प्रमोद यादव और आशीष सिंह ने बताया कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषाहार नहीं मिल पा रहा है। पूछने पर कार्यकर्ता सिर्फ "आगे से सप्लाई नहीं आई" कहकर पल्ला झाड़ लेती हैं। शासन की योजनाएं कागजों तक सीमित हैं, जमीनी हक...