मैनपुरी, जुलाई 5 -- आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा भेजे जा रहे पुष्टाहार की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन महीनों में एक ही बार पुष्टाहार का वितरण किया गया है। जबकि शासन द्वारा हर माह पुष्टाहार भेजा जाता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला सराय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री की मृत्यु के बाद छह माह से वितरण बंद कर दिया गया है। जबकि हाल में हीं नई नियुक्ति हो चुकी है। यही हाल अन्य केंद्रों का भी है। नगरवासियों ने बताया कि गर्भवती महिलाओं व शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रतिमाह भेजा जाने वाला दलिया, रिफाइंड व दाल वितरण के बजाय बाजार में बेच दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पूछे जाने पर वह पुष्टाहार न आने का बहाना बना देती हैं। बच्चों का रजिस्ट्रेशन तो कर लिया जाता...