पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा डगरूआ प्रखंड के हरखैली पंचायत एवं महथोर पंचायत में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं, बच्चों की उपस्थिति, पोषण वितरण और स्वच्छता व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सेवाओं को और बेहतर एवं योग्य लाभुकों को सहजता से उपलब्ध कराने और विशेष रूप से बच्चों को नियमित टीकाकरण, पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...