बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- आंगनबाड़ी केंद्र की परती जमीन पर उगायी जायेगी मौसमी सब्जी मनरेगा योजना से 218 बाला मॉडल केंद्रों का हो रहा निर्माण फोटो: आंगनबाड़ी: बाला मॉडल से निर्मत आंगनबाड़ी केंद्र। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बच्चों को पोषाहार देने वाली आंगनबाड़ी केंद्र भवन अब पोषण वाटिका कहलाएंगा। क्योंकि, भवन के पास अगर परती जमीन है तो वहां मौसमी सब्जियां उगायी जायेगी। इसलिए ऐसे केंद्रों को पोषण वाटिका का नाम दिया गया है। मनरेगा से निर्माण होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका भी बनायी गई है। यहां तैयार सब्जियों को बच्चों के खाने में परोसा जायेगा। डीडीसी श्रीकांत कुडलिंक खांडेकर ने बताया कि बाला मॉडल (बिल्डिंग एज लर्निंग एड) के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा हैं। चाइल्ड फ्रेंडल माहौल में बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे। मन...