धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक, पोषण अभियान, बाघमारा के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आंगनबाड़ी से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर ऐप में लाभुकों को एफआरएस से आच्छादित किए जाने की अद्यतन स्थिति, डैशबोर्ड इंट्री से संबंधित स्थिति, अपार व आभा आईडी से संबंधित प्रतिवेदन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, आधारभूत संरचना, मरम्मत, पेयजल, बिजली से संबंधित प्रतिवेदन, स्वच्छता, पेयजल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और पोषण वाटिका से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की। समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के विद्यालय-सह-स्थापन से संबंधित प्रतिवेदन की स्थिति पर भी समीक्षा क...