महाराजगंज, मार्च 6 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला जेल में निरुद्ध महिला बंदी व उनके नन्हें बच्चों के सम्यक स्वास्थ्य, आहार व विभिन्न सृजनात्मक सुविधा मुहैया कराने के लिए कारागार मुख्यालय के निर्देश पर जेल अधीक्षक ने अनूठा प्रयास शुरू किया है। अब प्रयास यह है कि जिस तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिला व बाल कल्याण के लिए जो भी गतिविधियां संचालित है, उसी तर्ज पर जेल के अंदर भी महिला व बच्चों के कल्याण के लिए सुविधाएं मिले। इसके लिए जेल अधीक्षक ने महिला एवं बाल कल्याण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेज योजना का विवरण मांगा है। साथ ही साथ दो महिला बंदी रक्षकों को आंगनबाड़ी के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षित कराने को भी कहा है। जिला कारागार में 791 बंदी निरुद्ध हैं। इनमें 53 महिलाएं एवं उनके साथ रह रहे 4 बच्चे हैं। इसके अलावा 18 से 21 आयु वर...