कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के पोषण अभियान अंतर्गत जिला पोषण समिति की बैठक की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, पोषण सेवाओं की गुणवत्ता एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सख्त निर्देश दिए। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन, बच्चों की उपस्थिति, अनुपूरक पोषण वितरण (टीएचआर एवं गरम पका भोजन), गृह भ्रमण, वृद्धि निगरानी, अत्यधिक एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की पहचान, कम वजन, अवरुद्ध वृद्धि, अधिक वजन, कम जन्म वजन वाले बच्चों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही केंद्रों में पेयजल, शौचालय एवं पोषण वाटिका की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आंग...