बदायूं, मई 3 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती का 11 ब्लॉकों का परिणाम शुक्रवार के लिए जारी हो गया और शेष पांच ब्लॉकों का परिणाम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित आवेदकों का पूर्ण विवरण एवं चयन सूची जनपद की एनआईसी वेबसाइट https://budaun.nic.in/ पर उपलब्ध है। इस साइट पर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती का परिणाम देखा जा सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 459 पदों पर चयन के लिए 14 मार्च 2024 को विज्ञापन जारी किया था। 24 अप्रैल 2024 तक आवेदन किए गये। उसावां में 36 पदों के सापेक्ष 29, दातागंज में 19 पदों के सापेक्ष 15, समरेर में 24 पदों के सापेक्ष 22, म्याऊं में 43 पदों के सापेक्ष 25, जगत में 18 पदों के सापेक्ष 13 पदों पर अंतिम चयन हुआ है। उझानी ब्लॉक में 17 पदों के सापेक्ष 15, वजीरगंज में...