संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रधानमंत्री वंदन योजना के बारे में जानकारी ही नही है। ऐसे में अब यह सोचा जा सकता है कि ये कार्यकत्रियां अपने क्षेत्र के महिलाओं को इस योजना को कैसे पंख लगा सकती हैं। इतना ही नहीं डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के टीकाकरण के 119 सत्रों का सत्यापन अभियान चलाकर करवाया। इस दौरान 30 केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायब रहीं। सीएमओ ने जांच रिपोर्ट डीएम व सीडीओं को भेज दी है। बीते दिन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान डीएम के बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया था कि स्वास्थ्य कें...