श्रावस्ती, अप्रैल 28 -- श्रावस्ती, संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री भर्ती के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में काउंसिलिंग कराई जा रही है। पहले हुई काउंसिलिंग में छूटी अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा रही हैं। वहीं एक आवेदिका ने नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है। अभ्यर्थी रीना त्रिपाठी पुत्री प्रदीप त्रिपाठी ने धांधली का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में रीना त्रिपाठी ने बताया है कि उसने जमुनहा ब्लाक की ग्राम पंचायत देवरनिया के सुबराती पुरवा आंगनबाड़ी केन्द्र से आवेदन किया था। भर्ती के लिए 18 फरवरी को कलेक्ट्रट सभागार में काउंसिलिंग कराई थी। लेकिन दोबारा गलत तरीके से सूची से नाम काट कर किसी तीसरे का नाम शामिल कर दिया गया। जबकि धांधली करते हुए उसका नाम सूची से ही गायब कर दिया गया। तरीके से दूसरे ...