महाराजगंज, अप्रैल 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लंबित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सदर ब्लॉक अध्यक्ष राजमति की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा और जल्द से जल्द मानदेय वृद्धि की मांग की। कार्यकत्रियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगी। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक मई को अंतराष्ट्रीय मजदुर दिवस पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां जिला मुख्यालय परिसर में धरना देंगी। उन्होंने कहा की हमें मात्र छह हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। जो मौजूदा समय की महंगाई को देखते हुए बेहद क...