महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आंगनबाड़ी कर्मचारी सहायिका एसोसिशन से जुड़ी कार्यकर्त्रियां व सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय पर बैठक की। इस दौरान मानदेय बढ़ाने, स्थायी किए जाने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी की। जिलाध्यक्ष अमीरून निशा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों को 4500 रुपये व सहायिकाओं को 2250 रुपये भारत सरकार की ओर से दिया जाता है। कई राज्यों में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मानदेय दिया जाता है। लेकिन महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि नहीं किया जा रहा है। श्रम कानूनों के तहत मिलने वाला ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि व स्वास्थ्य लाभ नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। सरकार से स्थायी किए जाने, मानदेय बढ़ाने, उत्पीड़न बंद कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा। जिला मंत्री संजू देवी ने कहा कि कार्यकर्त्रियों ...