रुडकी, जून 12 -- केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैयार की जा रही बाल वाटिकाओं को विस्तृत रूप देने और उन्हें प्रेरित करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक आदर्श बाल वाटिका तैयार की गई है। इसे जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बताया गया है ताकि इसका भ्रमण कर वह अपने यहां ऐसी ही बाल वाटिका विकसित कर सकें। दरअसल, सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी कक्षाओं की तर्ज पर विकसित कर रही है। इन प्री प्राइमरी कक्षाओं को सरकार ने बाल वाटिका का नाम दिया है। इसमें निजी स्कूलों की तर्ज पर नन्हें बच्चों को लिखना-पढ़ना सिखाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि कक्षा एक तक पहुंचने तक बच्चा पढ़ना-लिखना सीखने के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी शामिल होना सीख जाए। जिले में बाल वाटिका शुरू तो हो गई, ल...