देहरादून, जनवरी 29 -- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की भर्ती में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सचिव महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सीएलपी नेता आर्य ने कहा कि विभाग की ओर से दो जनवरी को आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता भर्ती की चयन प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। जबकि पूर्व में यह आयु सीमा 40 से 42 वर्ष रहती थी। आयु समय कम रखे जाने से कई वर्षोँ से भर्ती की आस लगाए बैठी हजारों युवतियां, विधवा महिलाएं, तलाकशुदा महिला भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगी। अपने पत्र में उन्होंने जनहित को देखते हुए आयु सीमा पूर्व की भांति 40 से 42 वर्ष किए जाने की मांग की है। बता दें कि प्रदेश म...