रुद्रपुर, मई 5 -- सितारगंज, संवाददाता। विजिलेंस टीम ने सोमवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने नंदा गौरा योजना में स्कॉलरशिप के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे। निदेशक सतर्कता डॉ़ वी मुरुगेशन के अनुसार, कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली एक छात्रा की बहन ने टोल फ्री नंबर 1064 में शिकायत की थी। बताया कि नंदा गौरा कन्या योजना की स्कॉलरशिप के लिए वर्ष 2024 में आवेदन किया था। फार्म भरते समय आवेदिका को प्रिंसिपल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रमाणपत्र लगाना था। इसमें वार्ड छह की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश पत्नी नन्हे सिंह गौतम पर स्कूल प्रिंसिपल ने 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। बताया कि स्कॉलरशिप की धनराशि 28 मार्च 2025 को उसकी बहन के खाते में आ गई। आरो...