कन्नौज, दिसम्बर 19 -- तालग्राम, संवाददाता। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक आंगनबाड़ी सहायिका गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव दलापुर्वा निवासी रवि कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी पत्नी कल्पना देवी बाल विकास परियोजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टिकुरियनपुर्वा (बिरियाहर) स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं। 10 दिसंबर को वह केंद्र पर जा रही थीं। इसी दौरान अमोलर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कल्पना देवी के सिर में गंभीर रूप से घायल हो गई। पहले मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखने के बाद इलाज से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने कानपुर के निजी अस्पताल ...