बदायूं, फरवरी 21 -- कस्बे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता देवी ने पुलिस को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने व परिवार पर हमले करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है। आंगनबाडी कार्यकर्ता अनीता देवी बताया कि वह 17 और 18 फरवरी को अवकाश पर थीं। 18 फरवरी को कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर पुष्टाहार की मांग की। अनीता ने अवकाश का हवाला देते हुए 19 फरवरी को केंद्र आने को कहा। इस पर कहासुनी हो गई, जिसे अनीता ने अपने पति धर्मवीर सिंह को बताया। जब धर्मवीर सिंह ने इस संबंध में बात करने उसकी दुकान पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों से विवाद हो गया। धर्मवीर सिंह किसी तरह वहां से बचकर निकले और पुलिस को सूचना दी। बाद में 21 फरवरी की शाम बिजली घर के पास फिर से विवाद की स्थिति बनी। पीड़ित परिवार ने एसएसपी को प्रा...