सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। रोजगार के लिए मारामारी की ये नई तस्वीर है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए पद तो सिर्फ 311 हैं लेकिन इन पदों पर किस्मत आजमाने वालों की संख्या 7452 हो गई है। इतना ही नहीं केवल आठ हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय वाले इस पद के लिए महिलाएं अपनी एमए-बीटेक तक की डिग्री कुर्बान करने को तैयार हैं। जनपद में इस समय आंगनबाड़ी के कुल 3212 केंद्र हैं। इनमें से शहर समेत 14 ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 311 पद खाली हैं। इसके लिए न्यूनतम अर्हता मात्र इंटरमीडिएट है लेकिन आवेदकों की शैक्षिक योग्यता चौंकाने वाली है। आवेदकों में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और पीएचडी उपाधि वालों की लंबी फेहरिस्त है। आवेदक बीटेक डिग्री धारक हैं। एमए, बीएड, एलएलबी की डिग्री वाली आवेदकों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रह...