संभल, मई 2 -- आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा की ओर से गुरुवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में जिला और तहसील मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और सभा आयोजित की। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कड़ा विरोध जताया। आंगनबाड़ी कर्मचारी गुरुवार को नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाना बंद करने, बिना पेंशन और रिटायरमेंट के काम जारी रखना बंद करने व गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने समेत कई मांगे की। जिला अध्यक्ष विनीता शर्मा ने बताया कि महंगाई के बीच आंगनबाड़ी कर्मचारियों को केवल Rs.700 से अपने प...