रुडकी, मार्च 2 -- लक्सर व खानपुर में सीडीपीओ कार्यालय के बाहर महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सेविकाओं का आंदोलन 14वें दिन मौसम खराब में भी जारी रहा। उनकी चार में से एक मांग सरकार द्वारा मानने के बाद तीन बाकी की मांग मनवाने के लिए वे छाते लगाकर धरने पर बैठी रही।उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में 19 फरवरी से सभी आंगनबाड़ियां हड़ताल पर हैं। बीती रात से हल्की बारिश के कारण मौसम सर्द होने के बावजूद शनिवार को 14वें दिन भी लक्सर व खानपुर में सीडीपीओ कार्यालय पर उनका धरना जारी रहा। संगठन की लक्सर अध्यक्ष नीलम देवी ने बताया कि वे मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपये करने, सेवानिवृत्ति पर कम से कम 2 लाख आर्थिक सहायता मिलने, बीएलओ का काम करने पर मिलने वाले पैसे में बढ़ोतरी और मिनी केंद्रों का उच्चीकरण कर वहां तैनात मिनी...