जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में हुंकार भरी। धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर में पहुंची थी। महिलाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। जब तक यह घोषणा नहीं की जाती तब तक कार्यकर्ताओं को 18 हजार और सहायिकाओं को नौ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा नियमावली बनाई जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं को रिटायमेंट पर पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए। आं...