आगरा, मई 30 -- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे हैं। इससे वह तनाव में हैं। ईकेवाईसी से मुक्त करने और पुष्टाहार में गड़बड़ी करने में शामिल पार्षदों को सिस्टम से हटाने की मांग करते हुए महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन पर डिजिटल कार्य थोपे जा रहे हैं, जबकि उनके पास 5 जीबी क्षमता वाले मोबाइल ही नहीं हैं। यदि इस तरह का कार्य कराने हैं तो पहले इस तरह के मोबाइल दिए जाएं। साथ ही ईपाश की भी व्यवस्था की जाए। उनका कहना था कि पिछले एक वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का किराया तक नहीं मिला है। इसे भी दिलाया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी प्राइमरी स्कूल के बच्चों की तरह ही ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए जाने की मांग की...