देहरादून, नवम्बर 29 -- उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का क्रमिक अनशन 14वें दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। चेताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पंडित दीन दयाल पार्क में धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई सालों से बहुत कम मानदेय पर काम कर रही हैं। महंगाई के दौर में इतने कम मानदेय पर परिवार का पालन-पोषण करना संभव नहीं है। कार्यकर्ताओं ने शीघ्र ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। क्रमिक अनशन पर अनीता, शोभना, रेखा, रश्मि, रोशनी, मधुबाला, रेखा, राखी, सिमरन, अनीता, कंचन बैठी रहीं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री, प्रदेश म...