गाज़ियाबाद, मई 5 -- गाजियाबाद। महापौर ने सोमवार को निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए। महापौर ने विभाग में संचालित पोषाहार वितरण, हॉट कुक मील, आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले 3-6 वर्ष के बच्चों की शिक्षा पर चर्चा की। उन्होंने आंगनबाड़ियों से कहा कि उनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण पद पर हो रही है। यह बड़ी जिम्मेदारी है। इस पर आप सभी को खरा उतरकर काम करना है। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविका आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...