टिहरी, दिसम्बर 12 -- कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी ने प्रतापनगर ब्लॉक के रैका सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति कुमारी ने प्रदान किया। जिसमें बाल एवं मातृ पोषण से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. कीर्ति कुमारी ने बताया कि वर्तमान समय में कुपोषण एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में उन्हें कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान, उनके पोषण स्तर में सुधार के लिए आहार प्रबंधन, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य निगरानी से संबंधित विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की पोषण आवश्यकताएं, उनकी नियमित जांच, एनीमिया के लक्षण तथा उसके समाधान पर भ...