बस्ती, अगस्त 11 -- हर्रैया। बीआरसी हर्रैया पर रविवार को दोपहर बाल विकास परियोजना हर्रैया की महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक हुई। यहां पर महिला कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्ती मंडल मंडल अध्यक्ष शिवसागर पांडेय, जिला संरक्षक नरेंद्र व केके श्रीवास्तव रहे। बैठक में रानी सिंह को पुनः परियोजना हर्रैया का अध्यक्ष चुना गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शौषण व उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। परियोजना अध्यक्ष रानी सिंह ने बताया कि लाभार्थियों का ई-केवाईसी व अपार आईडी सहित अन्य फीडिंग कार्य जबरन पूरा करने, मोबाइल फोन, इंटरनेट डाटा, मानदेय बढ़ाने, चिकित्सक अवकाश, आयुष्मान कार्ड व मानदेय रोकने की धमकी पर विचार-विमर्श कर समस्याओं पर रोष प्रगट किया। इस दौरान सरिता...