रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुक्रवार को 18वें दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए कार्यकर्ता दो दिसंबर को देहरादून कूच करेंगी। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 7 मार्च 2024 को निदेशालय में हुई बैठक में मानदेय वृद्धि पर विचार करने के लिए समिति गठित करने की बात कही गई थी, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने मांग उठाई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और मानदेय बढ़ाकर प्रतिदिन 800 रुपये के हिसाब से 24 हजार रुपये मासिक किया जाए। साथ ही सेवानिवृत्ति पेंशन, महिला कल्याण कोष से ...