रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- सितारगंज, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना मंगलवार को 16वें दिन भी जारी रहा। पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन पर थोपे जा रहे अतिरिक्त कार्य रोके जाएं, मानदेय बढ़ाया जाए, रिटायरमेंट के बाद 10 लाख रुपये की राशि दी जाए और पांच हजार रुपये मासिक पेंशन सुनिश्चित की जाए। संघ की जिलाध्यक्ष रुक्मिणी धामी ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर सचिवालय, देहरादून में धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1600 रुपये की बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया है, लेकिन संघ इससे सहमत नहीं है। उनकी मांग है कि मानदेय 800 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 24 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए। जब ...