पीलीभीत, नवम्बर 22 -- अमरिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी उमेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को शुरू हुए इस प्रशिक्षण का संयुक्त निर्देशन बीएसए दरवेश कुमार और जिला समन्वयक राकेश कुमार पटेल कर रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की समेकित शिक्षा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के प्रति जागरूक करना है। इसमें बच्चों की सरलता से पहचान के लिए विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर संजीव कुमार मिश्...