हरिद्वार, नवम्बर 17 -- उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर 18 नवम्बर से विकास भवन परिसर में क्रमिक अनशन और धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष कविता चौधरी, महामंत्री ममता बादल और ब्लॉक अध्यक्ष सरिता ने एसडीएम जितेंद्र कुमार को पत्र सौंपकर इसकी जानकारी दी। पदाधिकारियों का कहना है कि 30 अक्तूबर की सचिवालय कूच रैली के बाद भी सरकार ने मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे कार्यकत्रियों में आक्रोश है। संघ ने स्पष्ट किया कि प्रमुख मांगों पर सकारात्मक निर्णय होने तक आंदोलन जारी रहेगा और आरोप लगाया कि समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...