रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार से शुरू अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा है। सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है, जिसके चलते यह आंदोलन मजबूरी बन गया है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष फरवरी में प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री आवास में मिले आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 7 मार्च 2024 को निदेशालय में हुई बैठक में मानदेय वृद्धि पर विचार के लिए समिति गठित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी निर्णय लंबित है। आंदोलनरत का...