बहराइच, नवम्बर 19 -- बहराइच। नानपारा कोतवाली के अहलाद गांव निवासनी दलित ऊषा देवी पत्नी मुकेश कुमार आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर तैनात है। वह अपने पति के साथ 15 नवम्बर की सुबह 9 बजे केन्द्र जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में इसी गांव निवासी राम स्वरूप वर्मा ने रोक तेल दाल मांगने लगे। दूसरे का हिस्सा दिए जाने से मना करने पर जाति सूचक गालीगलौज करते हुए पति मुकेश का कालर पकड़ कर थप्पड़ मारे। पीड़िता ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने तहकीकात कर एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...