लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- बीते दिनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री से छेड़छाड़ व अभद्रता के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के एक गांव से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दो लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ व अभद्रता करने का आरोप लगाया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तहरीर में कहा कि दो युवक आए दिन रास्ता रोकते हैं और उसके साथ छेड़छाड़ व अभद्रता करते हैं। आंगनवाड़ी केंद्र के आसपास चक्कर लगाते रहते हैं। जिससे वह परेशान होकर उसने पुलिस का सहारा लिया है। पुलिस ने बड़ा माजरा निवासी अजय राणा व माजरा पश्चिम निवासी कमलेश के खिलाफ छेड़छाड़ व अभद्रता करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...