कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर। बाल विकास परियोजना शहर प्रथम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि दलाल ऑनलाइन आवेदन करने वालों से कुछ सुविधा शुल्क की मांग के साथ उन्हें भर्ती कराने का ठेका ले रहे हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि कोई भी आवेदक किसी झांसे में न आए। ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदनों पर ही ऑनलाइन मेरिट बनेगी और भर्तियां होंगी। पारदर्शी व्यवस्था में किसी झांसें में न आएं। अगर कोई व्यक्ति कोई प्रलोभन दे रहा हो या भर्ती को लेकर कोई समस्या होने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...