लखनऊ, अक्टूबर 9 -- अब आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को बताएंगी कि सही समय पर हाथ धोने से 80 प्रतिशत बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। खासकर महिलाओं व शिशुओं को स्वच्छता के माध्यम से रोगों और कुपोषण से बचाया जा सकता है। एकीकृत बाल विकास योजना के तहत गुरुवार को जिला कार्यक्रम अधिकारियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। अब प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास लीना जौहरी ने कहा कि स्वच्छता न केवल बच्चों के विकास के लिए जरूरी है बल्कि धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की भी कुंजी है। पोषण माह के तहत वर्चुअल ओरिएंटेशन कार्यशाला में उन्होंने कहा कि अगर आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वच्छता के महत्व को समझकर लोगों को जागरूक करेंगी तो मातृ और शिशु स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार होगा। माताओं में स्वच्छता की आदत...