पीलीभीत, अगस्त 18 -- अमरैयाकलां। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बेटे ने नेशनल बोर्ड ऑफ़ (एनबीटी) एग्जामिनेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस डिग्री हासिल की है। पूरनपुर में गांव महादिया निवासी ओमप्रकाश राठौर के पुत्र अजय सिंह राठौर ने नेशनल बोर्ड ऑफ़ (एनबीटी) एग्जामिनेशन के द्वारा फॉर इन मेडिकल ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। अजय सिंह राठौर की माता गांव में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है। इनकी माता ने बताया कि मेरा पुत्र शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देख रहा था। जिसमें पढ़ाई के प्रति दिन-रात उसकी हौंसला हफजाई माता समय-समय पर करती रहती थी। जिससे बेटे के चेहरे पर मुस्कान छाई रहे। इधर नेशनल बोर्ड ऑफ़ (एनबीटी) एग्जामिनेशन के तहत फॉर इन मेडिकल ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों का एनबीटी एक वर्षी...