लखनऊ, अप्रैल 28 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने ऑटो में बैठी सवारी पर बैग खोल कर 20 हजार रुपये चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के तहरीर देने के बाद पुलिस ने बैंक के कैमरे खंगाले। जो बंद मिले। देवीखेड़ा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंद्रावती की बेटी सविता कई दिनों से बीमार है। जिसके इलाज के लिए चंद्रावती ने परिचित से रुपये उधार लिए थे। खाते में रुपये ट्रांसफर होने के कारण से चंद्रावती सोमवार सुबह बैंक गई थी। करीब 44 हजार रुपये निकालने के बाद वह ऑटो से घर लौटी। पीड़िता के मुताबिक ऑटो में अन्य सवारियां भी थी। घर के पास उतरने पर चंद्रावती को बैग की चेन खुली मिली और उसमें रखे करीब 20 हजार रुपये गायब थे। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, बैंक पहुंचने पर...